बीसलपुरः सरस्वती विद्या मंदिर में तीज महोत्सव पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन! छात्राओं ने सांस्कृतिक परंपरा को किया सजीव, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिला सम्मान
July 27, 2025
बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना रहा। कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक मेहंदी डिजाइनों से सभी को प्रभावित किया।प्रतियोगिता का मूल्यांकन बालाजी इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएं सुषमा मिश्रा, विमलेश और विनीता द्वारा किया गया। बाल वर्ग में प्रिया मिश्रा प्रथम, शशि द्वितीय व वर्षा पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। किशोर वर्ग में हर्षिता सिंह प्रथम, सलोनी द्वितीय व आदित्री तृतीय रहीं। तरुण वर्ग में रिया वर्मा ने पहला, अर्चना ने दूसरा और शिवानी गंगवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। कार्यक्रम की सफलता में कविता गंगवार, अम्रपाली दीक्षित और आंशिक गंगवार का विशेष योगदान रहा।
