बीसलपुरः जन आरोग्य मेलाः 60 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दवाएं वितरित! मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन, कई केंद्रों पर अव्यवस्थाएं
July 27, 2025
बीसलपुर। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अंतर्गत शनिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ला दुबे में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 60 मरीजों का परीक्षण किया गया। महिला चिकित्सक डॉ. सविता विद्यार्थी ने मरीजों की जांच की और फार्मासिस्ट अमित कुमार द्वारा निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।वहीं, खंडेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवपुरी नवदिया जैसे अन्य केंद्रों पर भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया, लेकिन इन केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं रहीं। मरीजों और ग्रामीणों ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई।