बीसलपुरः रामपुरा रना गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा बरकरार! 20 वर्षों से दबंगों का कब्जा, तीन बार बनी कमेटी भी नहीं दिला सकी न्याय
July 27, 2025
बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा रना में ग्राम समाज की लगभग 300 बीघा जमीन पर गांव के कुछ दबंगों का पिछले 20 वर्षों से कब्जा बना हुआ है। ग्रामीण श्याम पाल व ओम पाल द्वारा उप जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायतें की गईं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामला भेजा गया, जिसके बाद उपजिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ने कमेटी गठित कर जमीन कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। लेखपाल ने सिर्फ चरी के खेत में ट्रैक्टर चलवाकर जमीन मुक्त घोषित कर दी, जबकि दबंगों की गन्ने की फसल अभी भी जमीन पर खड़ी है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।