बाराबंकी:जोश के साथ होश जरूरी, तभी मिलेगी सफलता- तनुज पुनिया
July 13, 2025
बाराबंकी। जोश के साथ यदि बुद्धिजीवियों का मार्गदर्शन और होश जुड़ जाए, तो हर संघर्ष सफल होता है।शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करो,ष् यही सामाजिक व राजनीतिक उत्थान की असली कुंजी है। यह बाते विकासखण्ड बंकी व देवां में संगठन सृजन अभियान को लेकर आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सांसद तनुज पुनिया ने युवाओं के जोश की सराहना करते हुए कहा ।उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपनाने की बात पर बल दिया। बैठक में जिला प्रभारी ममता चैधरी ने राहुल गांधी की जनसंघर्ष यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के विचारों की मिसाल बताते हुए कहा कि तपस्या का यह सफर देश को जरूर एक नई दिशा देगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि आज का युवा बेरोजगारी और असुरक्षा से जूझ रहा है। कांग्रेस ही वह पार्टी है जो युवाओं को सही दिशा और उम्मीद दे सकती है।बैठक में बंकी ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, देवां ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद फरीद, केसी श्रीवास्तव, सबनम वारिस, रमेश कश्यप, अनुराग यादव, अनूप शर्मा, रामसागर वर्मा, सुशील मिश्रा सहित बड़ी संख्या में काग्रेसी मौजूद रहे।