बाबागंज/प्रतापगढ़। महेशगंज थाना क्षेत्र के झींगुर गांव से नवयुवाओं की कांवड़ियों की टोली बाबा घुईसरनाथ धाम को जलाभिषेक को जाती है।जिसके साथ रविवार को नगर पंचायत हीरागंज बाजार के कुछ लोगों ने मारपीट की।पीड़ित ने मामले की शिकायत महेशगंज पुलिस को दी।
महेशगंज थाना क्षेत्र के भैंसाना गांव निवासी अभय सरोज पुत्र स्व. राम कुमार डीजे ऑपरेटर है।रविवार को वह नव युवा कांवड़िया संघ के डीजे पर ऑपरेटिंग कर रहा था। श्रृंगवेरपुर धाम से जल भरकर अभी डीजे और कांवड़िए जैसे ही नगर पंचायत हीरागंज बाजार पहुंचे वहां हीरागंज के डीजे संचालक ने कंपटीशन के लिए तैयार डीजे को आगे करके आवागमन बंद कर दिया।सूचना पर पहुंचे महेशगंज थाना के आरक्षी राहुल कुमार ने जाम हटवाने का प्रयास किया तो हीरागंज के डीजे संचालक ने डीजे को हीरागंज रजबहा के पुल के समीप लगा दिया।परंतु ऑपरेटर के द्वारा बजाने से मना कर दिया गया।जिससे भन्नाए कुछ युवकों ने ऑपरेटर को जमकर मारा पीटा।और पीड़ित का मोबाइल फोन भी छीन लिया।आसपास के लोगों और कांवड़ियों के बीच बचाव पर युवक की जान बची।पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत महेशगंज थाने में दी है।मामले में थानाध्यक्ष महेशगंज मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।