लखनऊ: आलमबाग में एक ही रात में दो बंद मकान में चोरी, मुकदमा दर्ज
July 14, 2025
लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक कर्नल व मेजर के सरकारी आवास को निशाना बना चोरों ने मकान का ताला तोड कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर दोनों पीड़ितों ने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मूल रूप से ग्राम कुसुम्हा, पोस्ट-बरडीहादल, थाना मदनपुर रुद्रपुर, जिला देवरिया निवासी कर्नल हरि कुमार गुप्ता पुत्र स्व० राम नाथ गुप्ता के अनुसार वह बीते अक्टूबर वर्ष 24 से बेस अस्पताल, लखनऊ में नियुक्त है और एम आर ए विहार कलोनी के सरकारी आवास संख्या 15 बी में सपरिवार संग रहते हैं। वहीं पीड़ित कर्नल हरि कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ सरकारी आवास में रहते हैं। वह 15 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। 11 जुलाई को उनके माली ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके बेडरूम के अलमारी में रखे सोने का हार सेट और लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे। वहीं दूसरे पीड़ित उनके पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन कपूर पुत्र मनमोहन कपूर सेकटर सी महानगर लखनऊ निवासी के सरकारी क्वार्टर संख्या 14 बी में भी चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गए। मेजर देवाशीष मोहन कपूर 9 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। जब उनके सहायक ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी में रखी चांदी की पायल, बिछिया, कीमती पर्स और लगभग दस ग्राम सोने की चेन चोरी हो गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।