सिरौलीगौसपुर/रामनगर/ बाराबंकी। गुरु की महिमा अनंत है और यही दिव्य अनुभूति गुरुवार को पूरे जिले में गुरुपूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर दिखाई दी। भक्तिभाव, श्रद्धा और गुरु के प्रति समर्पण से ओतप्रोत वातावरण में जिले के कोटवाधाम,,लोधेश्वरधाम, किंतूर, रामनगर सहित अनेक स्थानों पर विशेष अनुष्ठानों, भंडारों और पूजन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।विद्यालयों में भी छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेट कर गुरू पूर्णिमा की बधाई दी।
कोटवाधाम में सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत जगजीवन दास साहब बड़े बाबा’ के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सीतापुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, हरदोई सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने अभरन सरोवर में स्नान कर बाबा के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगीं। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही।राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और एमएलसी अंगद सिंह भी दरबार में पहुंचे। उन्होंने बड़े बाबा की पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की और भंडारे का शुभारंभ किया। महंत नीलेंद्र बक्श दास और महंत विशाल दास साहब के सान्निध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इसी क्रम में श्री लोधेश्वरधाम महादेवा में भी दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ गुरुपूर्णिमा महोत्सव और 19वां विशाल भंडारा देर रात तक चलता रहा। प्रभा शंकर शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लोधेश्वर अन्न क्षेत्र चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट ने आयोजन को सेवा और समर्पण से ऐतिहासिक बना दिया।रामनगर क्षेत्र में गायत्री शक्तिपीठ पर वैदिक यज्ञ, यज्ञोपवीत संस्कार, तहरी भोज और दीप यज्ञ का आयोजन हुआ।
ललिता माता मंदिर, गणेशपुर, दक्षिणेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर, महादेवा और किंतूर स्थित कुंतेश्वर महादेव मंदिर में भी भजन, पूजन, कथा व भंडारे के माध्यम से श्रद्धालुओं ने गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। बाबा बलराम दास की दुल्हादेपुर कुटी पर हुए विशाल भंडारे में भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया।