लखनऊ: आउटर रिंग रोड पर भीषण हादसा, लोडर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रौंदा, एक की मौत
July 02, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम करीब 4 बजे आउटर रिंग रोड पर थाना सैरपुर के बीरमपुर गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे पर पौधे और ट्री गार्ड लगा रहे एक ट्रैक्टर चालक को अनियंत्रित कूड़े से भरे लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हृदय विदारक दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक श्रीपाल निवासी बीरमपुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, और मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। हादसा इतना भीषण था कि इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि लोडर के कूड़े के ढेर के नीचे अन्य मजदूर भी दंसे हो सकते हैं। इस आशंका के चलते, क्रेन और जेसीबी की मदद से लोडर से कूड़े का ढेर हटाकर फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। बचाव अभियान तेजी से जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही बीकेटी, इटौंजा, सैरपुर और मलिहाबाद थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें तुरंत हरकत में आईं और घटनास्थल पर पहुंच गईं। इनके साथ ही छभ्।प् की टीम भी तीन हाइड्रा क्रेन और जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है, और फंसे लोगों को निकालने का अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है।इस बीच, मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर लखनऊ के जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। उनकी मुख्य मांग है कि मृतक श्रीपाल की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और उनके दोनों बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि श्रीपाल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था, और उसकी मौत के बाद उसके परिवार का गुजारा कैसे होगा, यह चिंता का विषय है। वहीं बख्शी का तालाब के एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी मौके पर ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। सरकारी मदद करने का आश्वसन दिया।