लखनऊ। थाना जीआरपी चारबाग द्वारा 01 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल जिनकी कीमती करीब 35,000 रुपए बताई गई, बरामद कर जेल भेजा गया।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरीध्लूटध्जहर खुरानीध्मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामियाध्वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 अभियुक्त दीपांशु सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी 568 कध्427 कृष्णा पल्ली थाना आलमबाग लखनऊ 26 वर्षीय को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 2 चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर, न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
थाना जीआरपी चारबाग पुलिस ने अभियुक्त को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पीएफ नव 08ध्09 के अंतिम छोर बाराबंकी साइड मजार के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह दोनो मोबाइल 4-5 महीने पहले रेलवे स्टेशन ऐशबाग में चलती ट्रेन से चोरी किए गए थे, मोबाइल बेचने हेतु चारबाग आया था कि जीआरपी ने पकड़ लिया। अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जो ट्रेनों मे यात्रियों के सो जाने व ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियों को टारगेट कर मोबाइल, बैग आदि सामान की चोरी करता है। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अपराध मे जेल जा चुका है।