बाराबंकीः विवाहिता का फंदे पर लटका शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
July 14, 2025
मसौली/ बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र के सैदनपुर गांव में सोमवार सुबह करीब आठ बजे 23 वर्षीय हिना बानो का शव घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में दुपट्टे से फांसी पर झूलता मिला। दो साल पहले लखनऊ के मड़ियांव निवासी हिना की शादी मोहम्मद आरिफ से हुई थी और दंपती का आठ महीने का बेटा है। घटना के वक्त पति आरिफ गांव के चैराहे पर गया हुआ था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य निचली मंजिल पर थे।पुलिस ने सूचना मिलने पर कमरे का दरवाजा खुलवाकर शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, खबर मिलते ही मायके वाले थाने पहुंच गए। हिना की मां ने आरोप लगाया कि सुबह बेटी का ससुराल पक्ष से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। मृतका के भाई शकील पुत्र अब्दुलबारी ने दी तहरीर में पति आरिफ, सास मुन्नी, ससुर सैय्यद अली, देवर साजिद, साहिल और मुन्ना, ननद वसीमा तथा चचेरे देवर उस्मान व सुभान को नामजद किया है।परिजनों के अनुसार, 2024 में हुई शादी में लड़की पक्ष ने अपाची बाइक और दो लाख रुपये नकद सहित समुचित दहेज दिया था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद आरोपियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मारपीट व मानसिक उत्पीड़न के बावजूद हिना ने कई बार मायके से रुपये और सामान भेजवाए, पर प्रताड़ना खत्म नहीं हुई। भाई शकील का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप दिया है।थानाध्यक्ष अमर कुमार चैरसिया ने बताया कि शकील की शिकायत पर पति सहित सभी नामजद पर भारतीय दंड सहिता की सुसंगत धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने घर का मौके-ए-वारदात निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।