रामनगर/सिरौलीगौसपुर/मसौली/बाराबंकी। श्रावण मास के पहले सोमवार को प्राचीन शिवधामों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोधेश्वर महादेवा धाम से लेकर ग्राम्य शिवालयों तक ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जिले के प्रमुख मंदिरों में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।लोधेश्वर महादेवा धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु
श्रावण के पहले सोमवार को रामनगर स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेवा धाम में श्रद्धा का ऐसा समावेश दिखा कि सुबह से देर रात तक भक्तों की कतारें थमती ही नहीं दिखीं। बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, जालौन और कन्नौज समेत सैकड़ों स्थानों से भक्त नंगे पैर पहुंचे। कई कांवड़िया केसरीपुर घाट से गंगाजल लेकर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के बीच बाबा का अभिषेक करने आए ।जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय व अन्य प्रशासनिक अफसरों ने पूरे मेले की व्यवस्थाओं की निगरानी की। मेला क्षेत्र में 1100 पुलिसकर्मी तैनात रहे, 4 जोन, 9 सेक्टर और कंट्रोल रूम के साथ ही खोया-पाया केंद्र, महिला चेंजिंग रूम व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी। साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था से पूरा आयोजन भक्तों के लिए सुगम और सुरक्षित रहा।तो वही सिरौलीगौसपुर के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का शिवालयों में रातां लगा रहा। क्षेत्र के मरकामऊ, पुरनिया, सीहामऊ, कटका और महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर में तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। दुग्धेश्वर महादेव व जागेश्वर महादेव मंदिरों में भी भक्तों का रेला रहा। पूजा सामग्री की दुकानों पर भी खासी रौनक देखने को मिली। गांव टिकुरी, लोधपुरवा और मरकामऊ से श्रद्धालु रात में ही डीजे के भक्ति गीतों के साथ नाचते-गाते कांवड़ लेकर निकले।जबकि
मसौली में दिगंबरनाथ मंदिर सिसवारा, शिव मंदिर मसौली बाजार, प्रेमश्वर महादेव मंदिर बड़ागांव सहित दर्जनों ग्रामीण शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। निधेश्वर महादेव मंदिर सफदरगंज में श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक किया। मंदिरों में घंटे, शंख और घड़ियाल की ध्वनि से माहौल भक्तिरस में सराबोर रहा।हैदरगढ़ स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से भक्तों ने भूतभावन भगवान् को जलाभिषेक कर लोकमंगल की कामना की सुबह से ही मंदिरों मे भगवान् शिव के जलाभिषेक के लिए लम्बी कतारे लगी रही। जिलेभर के शिवालयों में दर्शनार्थियों और जलाभिषेक करने वालों की भीड़ के बीच से हर हर महादेव और भगवान् शिव का उद्घोष लगता रहा। अस्था के साथ साथ प्रशासनिक वयवस्था भी पूरी तरह चुस्त दुरूस्त दिखी। सावन के पहले सोमवार की वजह से शिवालयों में काफी भीड़ देखने को मिली शहर से लेकर गाँव तक के शिवालयों में भक्तों ने भगवान् शिव का जलाभिषेक कर मन चाही मुरादें और लोक कल्याण का आशीर्वाद लिया। प्रशासन की माने तो लोधेश्वर धाम में जहां लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, वहीं सिरौलीगौसपुर, मसौली और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों को मिलाकर कुल तीन लाख से अधिक शिवभक्तों ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया। भक्तों के अनुशासित भीड़ ने जहाँ प्रशासनिक व्यवस्था का पूरा सहयोग किया वही श्रद्धालुओं में आस्था और विश्वास का अनूठा संगम देखने को मिला।