सूरतगंज/बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरापुर एवं प्राइमरी विद्यालय अहिबनापुर पारा में शुक्रवार को नवीन नामांकन पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय में नामांकित 155 नन्हे-मुन्नों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापकों और प्रधान प्रतिनिधि रमापति वर्मा की उपस्थिति में बच्चों का स्वागत कर शिक्षा के प्रति उत्साह का वातावरण निर्मित किया गया। श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से उन्हें निशुल्क पुस्तकें, पोषाक, जूते-मोजे आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उनका भविष्य सुनहरा हो सके।
इस अवसर पर शिक्षक सुरेन्द्र मौर्या, विजय कुमार यादव, सर्वेश सिंह, मोहम्मद फैसल, सौरभ बैसवार, उमेश वर्मा, काशी राम वर्मा, राम किशुन मौर्या, राजेश मौर्या सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।विद्यालय परिसर बच्चों की खिलखिलाहट और स्वागत गीतों से गूंज उठा। यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा दे रही है बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार भी कर रही है।