उन्नाव: जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक हुई आयोजित
July 01, 2025
उन्नाव। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक अपर जिलाधिकारी, न्यायिक श्री अमिताभ यादव, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैंठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की पूर्व से लम्बित विभिन्न समस्याओं को अपर जिलाधिकारी एवं स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा द्वारा गम्भीरता से सुना गया। पूर्व सैनिक हवलदार आदर्श कुमार शुक्ला की भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरण व पूर्व सैनिक हवलदार विमलेश चन्द्र के भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी सदर एवं वरासत सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी बीघापुर से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शीघ्र निस्तारण कराकर आख्या प्रेषित किये जाने हेतु आदेशित किया। साथ ही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारियों को भी शीध्र निस्तारण कर आख्या प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी बैठक में आये नये बिन्दुओं में माकिया खातून के आवास के आस-पास कूड़ा व गन्दगी के प्रकरण में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, उन्नाव को शहर में उचित साफ-सफाई हेतु आदेशित किया व शहर में सफाई के कार्यों हेतु ब्लू प्रिन्ट उपलब्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया। साथ ही पूर्व सैनिक देवेन्द्र सिंह के अंश निर्धारण में त्रुटि सुधार हेतु उपजिलाधिकारी बांगरमऊ, पूर्व सैनिक श्री हरिकिशोर शुक्ला जी के भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलााधिकारी बीघापुर को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही एवं आनरेरी लेफ्टिनेन्ट पूर्व सैनिक विनय प्रताप सिंह व पूर्व सैनिक हवलदार ए.के. दीक्षित के लाइसेंस प्रकरण में प्रभारी अधिकारी आयुध को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया व साथ ही अन्य प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित किया कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की जो भी समस्यायें पटल पर आयें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये।इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उन्नाव ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनकी समस्याओं को कार्यालय के प्रत्येक कार्य दिवसों में सुनकर, जिला प्रशासन एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ सामन्जस्य बना कर विविध समस्याओं को निस्तारित कराया जायेगा व पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज, मेजर सव्यसाॅची साठे, 8 राजरिफ, कैन्ट, कानपुर संजय कुमार गौतम, नगर पालिका परिषद, भरत गौतम, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, विद्युत विभाग, पूर्व सैनिक सूबेदार राजेश कुमार मिश्रा, पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर अनिल कुमार पूर्व सैनिक वारन्ट आफीसर ए0पी0 श्रीवास्तव पूर्व सैनिक हवलदार ए0के0 दीक्षित व कार्यालय के कर्मचारी तारक प्रसाद, सपना, कु0 पूनम, उमाकान्त, संजय सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।