शाहबादः एएमयू अलीगढ़ कक्षा 9 की प्रवेंश परीक्षा की फाइनल लिस्ट में अली हादिन ने पाया आल इंडिया तीसरा स्थान! इमेज क्लास को कहां शुक्रिया
July 06, 2025
शाहबाद। जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक दो हासिल करने वाले अली हादिन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कक्षा 9 के लिए हुई लिखित प्रवेश परीक्षा पास कर ली थी। अली हादिन ने लिखित परीक्षा में 85 अंकों में से 81 अंक पाए ,और साक्षात्कार की सूची में अपना स्थान बनाया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कक्षा 9 की लिखित प्रवेश परीक्षा के बाद 25 जून को साक्षात्कार दिया अली हादिन को साक्षात्कार की पहली सूची में ही बुलाया गया,शनिवार देर रात को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है जिसमें अली हादिन में ऑल इंडिया तीसरा स्थान पाया है। अली हादिन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता शिक्षक सिफत मियां व अपनी माता शिक्षिका उजमा वकील खान तथा अलीगढ़ की प्रसिद्ध कोचिंग इमेज क्लास के फाउंडर नवाब सर तथा कोचिंग के शिक्षकों को दिया है।