शाहबाद। रविवार को सांसद मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा शाहबाद निवासी सय्यद नसीम मियां को शाहबाद नगर से सांसद प्रतिनिध नियुक्त किया, सांसद मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया गया कि उनकी गैर मौजूदगी में वह संसद का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा नगर पंचायत शाहाबाद में होने वाली बैठकों में भी वह संसद की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि होने के नाते बैठकों में हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर सैय्यद नसीम मियां ने कहां की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा तथा नगर के लोगों की बात सांसद तक पहुंच जाऊंगा तथा उनकी अनुपस्थिति में लोगों की सहायता करूंगा इस मौके पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर,नरेश यादव दिनेश यादव महबूब अली पाशा अरशद अली पाशा, हाफिज नूरी जमील अहमद आसिफ अली तहजीब मियां आदि लोग मौजूद रहे।