बुलडोजर एक्शन: नाराज विधायक ने एसडीएम को फोन पर हड़काया! कहा-मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर दूंगा
July 13, 2025
बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी फिर से एक बार चर्चा में हैं। विधायक ने इस बार बबेरू के एसडीएम रजत वर्मा को फोन पर बात करते हुए आकर ठीक करने की धमकी दी, जोकि इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रकाश द्विवेदी एक परिवार के घर पर बुलडोजर एक्शन से खफा थे।
पूरा मामला जनपद के बबेरू का है जहां शुक्रवार को एसडीएम बबेरू ने गोलू पाण्डेय नाम के एक व्यक्ति का घर बुलडोजर से गिरवा दिया था। पीड़ित पक्ष ने बांदा सदर विधायक से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद शनिवार को विधायक प्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंचे थे और वहीं से उन्होंने बबेरू एसडीएम को फोन कर जमकर हड़काया। विधायक ने कहा कि अगर मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर दूंगा। विधायक की बातचीत का वीडियो इस समय जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
विधायक का इस मामले में आरोप है कि बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की सह पर अवैध तरीके से पीड़ित को बिना कोई नोटिस दिए उसका मकान गिरा दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिलाधिकारी बांदा को कुछ आता जाता नहीं है। जितना डीएम को उनके अधीनस्थ समझा देते हैं उसी के अनुसार वह काम करती हैं।
दरअसल यह मामला बांदा के बबेरू विधानसभा क्षेत्र का है जहां कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इस जर्जर भवन के ही कुछ हिस्से में 26 सालों से राजेंद्र प्रसाद पांडे रह रहे थे और मकान में निवास को लेकर राजेंद्र प्रसाद पांडे का मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति के बीच मुकदमा चल रहा था लेकिन 5 दिसंबर 2016 को यह मुकदमा खारिज हो गया था और उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा।
बीते दिन अचानक अपर जिला सहकारी सेवा समिति के सचिव बुलडोजर के साथ पहुंचे और जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिस पर वहां विरोध शुरू हो गया, इस पर एसडीएम बबेरू रजत वर्मा ने तहसीलदार गौरव कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा और शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति का जर्जर भवन जमींदोज़ कर दिया गया। विरोध कर रहे अजय कुमार पांडे को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया।