लखनऊ । शहर को सुंदर बनाने नालों को भूमिगत करने हेतु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जिम्मेदार पलीता लगाते नजर आते हैं । विधान केसरी संवाददाता द्वारा निरंतर एक माह गहनता से निरीक्षण करने के उपरांत मानक विपरीत एवं घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होता पाया गया। क्षेत्र वासियों द्वारा शिकायत करते हुए बताया गया अप्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्य से अनावश्यक जगह पर खुदाई अनावश्यक रास्ता बंद किए जाने तथा मानक से कम खुदाई पर घटिया सामग्री तथा पाइप का प्रयोग किए जाने की बात कही गई।
योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं सीवर चैंबर घटिया निर्माण सामग्री के कारण नींव की ईंटें पूरी तरह उखड़ चुकी है ऐसे मेंचेंबर का ढांचा कब तक खड़ा रह पाएगा निर्माण कार्य में लगाए जा रहे छोटे से लेकर भारी भरकम पाइप तक मानक विहीन है जबकि ठंडा प्रक्रिया के दौरान प्रतिष्ठित ब्रांडो के नाम का उल्लेख किया जाता है
मुख्य अभियंता नगर निगम महेश वर्मा ने बताया आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है या पूछे जाने पर निर्माण कार्य प्रचलित है उसकी निगरानी की भी प्रक्रिया होती है संबंधित अधिकारियों की जवाब देही तय होनी चाहिए । मुख्य अभियंता ने बताया अधिशासी अभियंता गोमती नगर अतुल कुमार मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है वहीं इसकी संपूर्ण देखरेख कर रहे हैं। वहीं कई बार कार्यालय जाने पर अधिशासी अभियंता अनुपस्थित मिले तथा फोन पर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।