Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: अवर अभियंता मुकुल यादव का कारनामा ! परिसर एक तारीख एक एफ आई आर


लखनऊ: अवर अभियंता अपने निजी हितों के लिए उपभोक्ता को किस कदर प्रताड़ित  कर सकता है इसका सटीक उदाहरण  चैक क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर अधीक्षण अभियंता के चहेते। मुकुल यादव अवर अभियंता द्वारा उपभोक्ता अब्दुल हसन एवं उसके पुत्र मेहंदी हसन के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम 135 के तहत क्रम संख्या 40 एवं 41 पर चेकिंग रिपोर्ट भर दी गई  ।दिनांक 17 अप्रैल को दर्ज किए गए विवरण के अनुसार क्रमशः 12रू40 एवं 1रू17 पर अलग-अलग विद्युत चोरी की चेकिंग रिपोर्ट भरी गई  । अवैध वसूली के लिए पहले भी लगे हैं  आरोप। उपभोक्ता द्वारा अवर अभियंता की सुविधा शुल्क के नाम पर बड़ी धनराशि की मांग पूरी न करने पर  वर्ष 2024 में दुबग्गा खंड अंतर्गत एफसीआई उप केंद्र से संबंधित दो  महिला उपभोक्ताओ पर एक ही मामले में दो  अलग-अलग मुकदमे दर्ज करा दिए थे  जबकि किसी निजी परिसर से दूसरे  व्यक्ति को आपूर्ति दिए जाने पर संयोजन धारी उपभोक्ता पर 126 की ही कार्यवाही होती है । परंतु अवर  अभियंता ने संयोजन धारी उपभोक्ता पर 126 एवं परिसर से  आपूर्ति प्राप्त करने वाले उपभोक्ता पर 135 का मुकदमा लिख दिया था वहीं उपभोक्ता के प्रत्यावेदन पर अधिशासी अभियंता  द्वारा जांच  कराए जाने पर मामला नियम विरुद्ध एवं झूठा पाया गया जिस पर उसे निरस्त किया गया। मंत्री के आदेश पर हुआ था निलंबन एकमात्र अवैध वसूली पर ध्यान देने वाले अवर अभियंता द्वारा क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान न करने एवं अभद्रता करने तथा अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिए जाने पर अधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता का निलंबन ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर हुआ था। कार्यवाही का भी नहीं होता असर विद्युत आपूर्ति हेतु क्षेत्र में अभियंताओं की कमी को देखते हुए प्रबंधन द्वारा निलंबन अवधि के दौरान ही मध्य क्षेत्र के चैक खंड में तैनाती दी गई थी। परंतु यहां पर भी अवर अभियंता अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं कर सकेमनमाने तरीके से भर दी चेकिंग रिपोर्टअबुल हसन के परिसर पर चेकिंग रिपोर्ट भरने के दौरान कल 6.80 वाट चोरी दिखाई गई जिसमें पंखा  एलइडी एवं फ्रिज सम्मिलित है ।अपनी रिपोर्ट में 12 वाट की पांच एलइडी 60 वाट के दो पंखे एवं आश्चर्यजनक तरीके से 500 वाट का फ्रिज भी दर्शा दिया । नियमानुसार विद्युत चोरी पकडते समय वीडियो बनाया जाना अनिवार्य है जिसका पालन नहीं किया गया। परिसर पर पहले इसी नाम से मीटर स्थापित था जो कि बकाया पर उतरा जा चुका थाअधीक्षण अभियंता के चहेते बताए जाते हैं अवर अभियंता वहीं सूत्रों की माने तो  निलंबन उपरांत बहाल करने पर  कार्मिक को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया जाता है जहां से प्रबंधन द्वारा जनपद जोन बदल कर तैनाती दी जाती है अधिशासी अभियंता को तो जोन से बाहर सीतापुर भेज दिया गया परंतु  निलंबित उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता  अधीक्षण अभियंता आरसी पांडे के कृपा पात्र होने  से मध्य क्षेत्र में तैनाती पाने में सफल रहे।

विद्युत संयोजन विच्छेद होने एवं उपभोक्ता तथा उसके परिवार की परेशानी को देखते हुए अधिशासी अभियंता राम वासु मित्रा ने  उपभोक्ता के परिसर पर पूर्व बकाया के सापेक्ष आशिक धनराशि जमा करने पर संयोजन निर्गत करने का आश्वासन दिया

अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पांडे का फोन नहीं उठ सका मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया आपके द्वारा प्रकरण संज्ञान में लाया गया है यदि उपभोक्ता प्रत्यावेदन देगा तो उसके  प्रकरण न्यायसंगत एवं सहानुभूति पूर्वकविचारकिया जाएगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |