बाराबंकीः श्रावण मेले का पहला सोमवार आज,हर गतिविधि पर रहेगी सुरक्षा की पैनी नजर! 12 थानों के प्रभारी, दो सीओ और लगभग 1100 पुलिसकर्मी चैबीसों घंटे रहेंगे मुस्तैद
July 13, 2025
बाराबंकी। सावन की पावन बेला में जब लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ के चरणों में सिर नवाने महादेवा पहुंचते हैं, तब सिर्फ भक्ति ही नहीं, सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार महादेवा श्रावण मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत, संवेदनशील और तकनीकी रूप से उन्नत बनाया गया है।प्रशासन ने इस बार मेला क्षेत्र को चार जोन और नौ सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक जोन की कमान अनुभवी क्षेत्राधिकारियों (सीओ) को सौंपी है, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं की आस्था बाधित न हो।भक्तों की हर कदम पर सुरक्षा की छाया बनी रहे, इसके लिए इस बार 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ,जो हर पल, हर दृश्य को अपने भीतर कैद करते रहेगें, ये कैमरे गर्भगृह, मुख्य मार्गों और प्रवेश द्वारों तक बारीकी से नजर बनाए रखेगें हैं। इसके अलावा दो ड्रोन कैमरे भी आसमान से श्रद्धा के इस सैलाब पर पैनी नजर बनाए रखेंगे, ताकि कोई भी स्थिति प्रशासन की निगाहों से न छूट सके।इस पूरी व्यवस्था की कमान एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के हाथों में है। सोमवार के विशेष पर्व पर सुरक्षा को लेकर 12 थानों के प्रभारी, दो सीओ और लगभग 1100 पुलिसकर्मी चैबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगे।सबसे खास बात यह है कि गर्भगृह और अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगे कैमरों की लाइव फीड सीधे डीएम और एसपी के मोबाइल तक पहुचती रहेगी।70 से अधिक पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भीड़ में शामिल होकर हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल श्रद्धा में डूबें, सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने संभाल ली है। यदि कोई असामाजिक तत्व अफवाह या अशांति फैलाने की कोशिश करे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।श्रावण का यह मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, आस्था, परंपरा और व्यवस्था का संगम है , जहां हर श्रद्धालु के विश्वास की रक्षा करना प्रशासन का पहला धर्म बन चुका है। इस बार जब आप हर हर महादेव के जयकारे लगाएं, तो यह भी जान लें कि आपकी आस्था को अब तकनीक और तत्परता का सुरक्षा कवच मिल चुका है।