शाहबाद: लक्खी बाग शिव मंदिर पर हुआ सामूहिक शिवार्चन कार्यक्रम
July 29, 2025
शाहबाद। नगर शाहबाद में तीसरी बार भगवान शाम्भ सदा शिव के पार्थिव शिवलिंगों का 108 जोड़ी के द्वारा भव्य आयोजन नरवर के विद्वानों द्वारा प्राचीन शिव मंदिर लक्खी बाग शाहबाद में संपन्न हुआ । यह आयोजन आचार्य नितिन भारद्वाज, नरवर महंत नवदुर्गा मंदिर शाहबाद के द्वारा पूर्ण शास्त्रोक्त विधान से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में दूर दराज से पधारे यजमानों ने परिवार के साथ बड़े भाव के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। महंत पंडित नितिन भारद्वाज ने हमारे संवाददाता राजीव कुमार भटनागर को बताया कि इस प्रकार के सामूहिक शिवार्चन कार्यक्रम से अनजाने में हुए सभी पिछले पापों से मुक्ति मिलती है और हमें आने वाले जीवन में सुख और शांति का अनुभव महसूस होता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक भारद्वाज, अभिमन्यु बरनवाल, चंदन शर्मा, यश शर्मा, स्पर्श शर्मा, बासू सहित अनेकों लोग रहे।