शाहबाद: ड्रोन की अफवाह को लेकर कोतवाल ने गांव में लोगों को किया जागरूक
July 29, 2025
शाहबाद। ड्रोन और चोर, चोर की अफवाहों के बीच कोतवाल पंकज पंत ने मंगलवार को ग्रामीण इलाके में पहुंचकर लोगों से इन अफवाहों से दूर रहने की अपील की। कोतवाल पंकज पंत ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में ड्रोन से चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई है, और न ही थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय है। इसीलिए अगर कोई भी ड्रोन जैसी कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। पुलिस आप लोगों की सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं, आप लोग भी पुलिस का सहयोग करें। कोतवाल ने इस दौरान बरखेड़ा, चकरपुर कदीम, मित्तरपुर, जयडोली, लश्करगंज, भगवन्तपुर समेत दर्जनभर गांवों के लोगों से संवाद किया। उधर कोतवाल पंकज पंत ने शाहबाद के हल्का इंचार्ज आदेश कुमार के साथ शाहबाद के कई मोहल्लों में लोगों से बातचीत करके पुलिस के सहयोग की अपील की, कहा कि ड्रोन को लेकर किसी अफवाह पर न जाएं। इस दौरान अमित कुमार, मुकुल चैधरी आदि रहे।