शाहबाद: नंदी महाराज ने पिया दूध मिला भोलेनाथ का आशीर्वाद
July 29, 2025
शाहबाद। एक तरफ शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने में व्यस्त थै तो वहीं दूसरी ओर भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी महाराज के अपने मुख से दूध और जल पीने की सूचना लोगों के कानों में पड़ी तब लोगों ने नंदी महाराज को स्वयं दूध पिलाकर इस सच्चाई पर विश्वास किया। आपको बता दें कि नंदी महाराज भोलेनाथ के प्रमुख भक्त और उनके वाहन हैं । इसीलिए हर शिव मंदिर में नंदी महाराज की मूर्ति शिवलिंग के ठीक सामने स्थापित की जाती है। यह भगवान शिव के प्रति नंदी महाराज की अटूट भक्ति और निष्ठा का प्रतीक है। यह भी मान्यता है कि नंदी महाराज यदि प्रसन्न हुए तो भोलेनाथ स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। ग्राम नवाबपुरा में जैसे ही ग्रामीणों को नंदी महाराज के दूध पीने की खबर मिली तो दोबारा वह लोग भी नंदी महाराज को दूध पिलाने मंदिर में पहुंचे जिन्होंने सुबह लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था। नंदी महाराज के दूध पीने की सूचना लक्खीबाग शिव मंदिर पर भी मिली जिससे लोगों ने मंदिर पहुंचकर नंदी महाराज को स्वयं अपने हाथों से दूध पिलाया लोगों का मानना है कि जब नंदी महाराज प्रसन्न होते हैं तब वह इसी प्रकार से दूध और जल ग्रहण करते हैं और जब नंदी महाराज प्रसन्न होते हैं तो भोलेनाथ का आशीर्वाद उन्हें जरूर प्राप्त होता है।