उन्नाव। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मोहान विधानसभा के ग्राम आदम पुर बरेठी वार्ड नंबर चार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
विमल द्विवेदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक ऐसे नाम हैं, जिनके लिए देश की एकता और अखंडता से बढ़कर कुछ भी नहीं था। उत्तर में कश्मीर से लेकर पूर्व में बंगाल तक, उन्होंने देश की इंच-इंच भूमि के लिए संघर्ष किया और जम्मू-कश्मीर से दो प्रधान, दो विधान, दो निशान समाप्त करने के संघर्ष में शहीद तक हो गए। जनसंघ की स्थापना से उन्होंने एक ऐसा राजनीतिक विकल्प दिया, जिसके मूल में भारतीयता थी।कार्यक्रम उपरांत विमल द्विवेदी सहित भाजपा पदाधिकारी यों ने एक पेड़ माँ के नाम बृक्षारोपड किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक अमित शुक्ला,युवा नेता आशीष मिश्रा अन्नू, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी,ग्राम प्रधान कौशलेन्द्र सिंह,शिवम सिंह,आशीष मिश्रा,अवनीश सिंह,आशीष सिंह, कुंवर प्रताप सिंह, केतन अवस्थी,परिमल मिश्रा,राकेश राजपूत,अभिषेक तिवारी,आनन्द मिश्रा एडवोकेट,शिवम शुक्ला सहित आधा सैकडा लोगो ने महान विचारक, हम सब के प्रेरणापुंज व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सच्चे उपासक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।