लखीमपुर खीरी। जनपद में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जुलाई से प्रारंभ) के अंतर्गत परिवार नियोजन जागरूकता अभियान को गति देने के लिए सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने ष्सारथीष् प्रचार वाहन को सीएमओ कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को परिवार नियोजन की सुविधाओं और संसाधनों के प्रति जागरूक करना है। पखवाड़े के दौरान जनपद स्तर पर दो ई-रिक्शा और ब्लॉक स्तर पर तीन ई-रिक्शा प्रचार वाहन के रूप में कार्य करेंगे। ये वाहन गांव-गांव और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर माइक, पंपलेट और अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
सारथी वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन के सुरक्षित विकल्प, बच्चों में उचित अंतर रखने की महत्ता और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस पहल से जनसंख्या स्थिरता के राष्ट्रीय लक्ष्य को बल मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह पहल समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आरएम गुप्ता, डॉ लालजी पासी, डॉ राकेश गुप्ता, डैम सतपाल सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक पदमाकर त्रिपाठी, सचिन गुप्ता, विजय वर्मा, देवनंदन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।