रूद्रपुर। श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर शिवभक्ति में डूबा मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर आज श्रावण मास, के प्रथम सोमवार को अवधेश गंगवार प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ ने परिवार सहित प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर सेवा संस्था रजि विडवा नगला करतारपुर रोड बिलासपुर रामपुर में शिव जी को जलाभिषेक किया अवधेश गंगवार ने कहा सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का पावन काल होता है जब पूरा वातावरण ष्हर हर महादेवष् के जयकारों से गूंज उठता है।
आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी भक्तों ने भक्ति विश्वास और सच्चे मन से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर, पूजा अर्चना की मोटेश्वर महादेव प्राचीन शिव मंदिर आस्था का वह केंद्र है जहां दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने और उनकी कृपा प्राप्त करने आते हैं।
आज का दिन भक्तिमय वातावरण, भजन-कीर्तन और श्रद्धा से सराबोर रहा भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा व भस्म अर्पण कर शिवभक्तों ने सुख-शांति व मंगल की कामना की पूरा परिसर ॐ नमः शिवाय और ष्हर हर महादेवष् की गूंज से शिवमय हो गया महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित हर वर्ग के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्तों की भीड़ यह सिद्ध करती है कि श्रद्धा जब सच्ची होती है, तो मार्ग भी खुद भोलेनाथ बना देते हैं प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर सेवा संस्था रजि कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सभी सदस्य अध्यक्ष=मानसिंह श्री वास्तव उपाध्यक्ष=हिम्मत राम कोहली चंद शर्मा सहित हजारों शिव भक्त उपस्थित रहे।