लखनऊ । विधायक के निर्देशानुसार पार्षद गीता देवी गुप्ता सरोजिनी नगर प्रथम स्थित कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के सभी सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा, आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तैयार करना तथा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु रणनीति बनाना था। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष के श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री नीरज श्रीवास्तव, वार्ड अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता, एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण प्रेमलता, सीमा सिंह,पूजा सिंह, साधना गुप्ता,सत्येंद्र सिंह, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, रामदुलारी महतो, नरेंद्र तिवारी, रामेश्वर त्यागी, श्री विजय कुमार गुप्ता, इंद्र प्रताप सिंह, दीनानाथ ओझा, चंद्रभान, मनोज कुमार पांडे, अनिल सिंह, कमल नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नारायण सोनी, किशोर कुमार, सद्गुरु प्रसाद, विनोद चैरसिया, ऋषभ राम यादव, हरिशंकर,आलोक अवस्थी,विपिन सिंह, विजय राय पाल, डॉ. अजीत कुमार, रमन कुमार श्रीवास्तव, सतीश साहू, आप पटेल, प्रदीप कुमार, दीपक शाह सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता।बैठक के उपरांत सभी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मां की बात’ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना और उनके विचारों से प्रेरणा प्राप्त की। वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, सेवा और समर्पण के साथ जनहित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम का समापन क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।