बाराबंकीः संदिग्ध हालात में टैक्सी ड्राइवर की मौत, पीछे छूट गए मासूम बच्चों के आंसू
July 24, 2025
रामनगर/बाराबंकी। जीवन की सड़कों पर रोजी की तलाश में निकला एक बाप, खुद जिंदगी की दौड़ में हार गया। ग्राम पंचायत लोहटी जई निवासी टैक्सी ड्राइवर राजा खान पुत्र सुकरू की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।बुधवार को राजा खान सवारी लेकर नानपारा से लखनऊ पहुंचे थे। मुसाफिरों को उतारने के बाद वह अपनी गाड़ी में ही अचेत अवस्था में पाए गए। जब गाड़ी मालिक ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो राजा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बलरामपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर की सूचना पर लखनऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।इस दुखद खबर के गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। राजा खान अपने पीछे पत्नी सज्जो और तीन मासूम बच्चों बेटा अलहम ( उम्र 8), बेटियां मायरा ( उम्र 6) और हिदा (उम्र 4) को बेसहारा छोड़ गए हैं।पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी सज्जो दहाड़ें मारकर रोने लगी, वहीं बच्चों की मासूम आंखें अब तक समझ नहीं पा रहीं कि उनके अब्बा अब कभी वापस नहीं आएंगे।
