Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जायस: ब्लैक फिल्म लगाकर रोड पर फर्राटा भरने वाले गाडियों पर गिरी गाज! अपराध पर अकुंश लगाना मेरी पहली प्रथमिक्ता- अमरेन्द्र सिह


जायस/अमेठी। जनपद के नगर पालिका  परिषद जायस के अन्तर्गत जायस कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिह के कुशल नेतृत्व मे चार पहिया दो पहिया वाहनों का चला  सघंन चेकिंग अभियान तो कई वाहन स्वामियों पर गिरी गाज चेकिंग के दौरान जायस कस्बा मे मचा हडकम आपको बताते चले की अमेठी पुलिस अधीक्षक महोदया अर्पणा रजत कौशिक के आदेशानुसार सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने को लेकर जिले भर मे चल रहे अभियान के तहत जायस कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिह अपराध के खिलाफ  नॉनस्टॉप चलते नजर आ रहे है। अपराघ पर अकुंश लगाना इनकी पहली प्रथमिक्ता बनी हुयी है यही नही देखा जाये तो जायस पुलिस अपराधियों को उनके सुनिश्चित जगह पर पहुंचाते हुये अपराध के ग्राफ मे गिरावट लाई है। विभागीय उच्चअधिकारियों के आदेश का पालन व अपराध पर अकुंश लगाने मे माहिर कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिह पुलिस बल के साथ जायस कस्बा चैराहे पर सघंन चेकिंग अभियान चलाते हुये कई वाहन स्वामियों पर गाज भी गिरायी है। कानून का उल्लघंन करने वाले ब्लैक फिल्म लगाकर रोड पर फर्राटा भरने वाले वीआईपी गाड़ी  वाहनों को भी नही बक्सा गया। आने जाने वाले प्रत्येक गाडियों पर कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिंह स्वमं अपनी पैनी नजर बना रखे थे। वही मनमानी ठंग से रोड पर फर्राटा भरकर चलने वाले दो पहिया चैपहिया गाडी मालिकों को सख्त हिदायत देते हुये कई गाडियों पर कार्यवाही करते नजर आये है। कानून का उल्लंघन करने वाले मनबढ गाड़ी मालिको मे अफरा तफरी का महौल देखने को मिला तो वही दूसरी ओर देखा जाये तो कानून का पालन करने वाले वाहन स्वामियों ने  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायस पुलिस का आभार व्यक्त कर जमकर सराहना करते भी नजर आये है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |