Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गिरा सदियों पुराना पेड़


राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मौजूद सदियों पुराना एक विशाल पेड़ गिर गया। लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आने ये पेड़ गिर गया। यह घटना मंगलवार को हुई। गनीमत रही कि पेड़ सोमवार को नहीं गिरा, क्योंकि इस दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।

पेड़ इतना विशाल था कि उसके गिरने से आस-पास का इलाका भी प्रभावित हुआ। गिरते हुए पेड़ का एक बड़ा हिस्सा पास की एक दुकान और मंदिर परिसर में स्थित पुलिस चौकी की चपेट में आ गया। पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी घायल बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए गिरे हुए पेड़ को सड़क से हटवाया। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो अगर पेड़ सोमवार को गिरा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

एक अन्य खबर में, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में मंगलवार को सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में एक पोस्टमास्टर की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब पोस्टमास्टर यश शर्मा (20) डाक लेकर साइकिल से जा रहा था और इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे पड़ गया। घबराहट में यश की साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह खाई में जा गिरा। इसके बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर पोस्टमास्टर के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक यश हरियाणा के पानीपत जिले के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था और वर्तमान में बागेश्वर जिले में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |