प्रतापगढ: हमारी खबर का हुआ असर! पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
July 14, 2025
प्रतापगढ़। जमीनी विवाद में महिला समेत उसके परिजनों तथा गाय को उसके पड़ोसियों ने मारकर अधमरा कर दिया।घायल महिला ने मामलें की पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।जिसके बावत विधान केसरी द्वारा खबर भी सोशल मीडिया पर चलाई गई थी। खबर चलने के बाद पुलिस ने मामलें का संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के हरदोई गांव की रहने वाली उर्मिला पत्नी संतलाल सरोज की काबिज दाखिल जमीन में उसका पड़ोसी अपने परिजनों संग कटीला तार लगाकर कब्जा कर रहा था, जब उर्मिला ने उसे कब्जा करने से मना किया तो उसके पड़ोसियों ने उर्मिला देवी पर फावड़ा, रॉड तथा लाठी डंडों से हमला कर दिया था। उर्मिला को बचाने के लिए दौड़े रिश्तेदारों को भी हमलावरों ने मारकर घायल कर दिया था।हैवान बने हमलावरों ने उर्मिला की खूंटे में बंधी गाय को भी बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया था।हमलवारों के हमले से सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।पीड़ित उर्मिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।।तहरीर देने के बाद विधान केसरी द्वारा खबर भी चलाई गई थी। खबर को संज्ञान में लेकर स्थानीय पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।