Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 280 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ चयन


प्रतापगढ़। उ०प्र० कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई०टी०आई० एवं जनपद के अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार युवकध्युवतियों को रोजगारध्स्वरोजगार में नियोजित करने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उ०प्र० कौशल विकास मिशन, राजकीय आई०टी०आई०, प्रतापगढ़ के संयुक्त तंत्वाधान में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व मुख्य विकास अधिकारी डॉ० दिव्या मिश्रा के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ परिसर, टाटा टेक्नॉलाजी वर्कशाप में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अधिकारियों गणमान्य व्यक्तियों के साथ मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टालों का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजक नोडल प्रधानाचार्यध्जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन आलोक कुमार एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत बुके एवं मोमेंटों देकर किया गया। रोजगार मेला में उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई०टी०आई० एवं जनपद के लगभग 670 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 480 प्रशिक्षणार्थियों ने साक्षात्कार दिया तथा नियोक्ता कम्पनी सुकमा हनुन कैपिटल कान्टेक्ट प्रा०लि०, केयर हेल्थ प्रा०लि०, मार्केट प्लेस्ड, वैष्णवी इन्टरग्रेटेड सर्विस, न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर, सिएट टायर्स, लावा इन्टरनेशनल, ब्राइट फ्युचर, वर्धमान टेक्सलाइल्स, टाइमेक्स इत्यादि द्वारा लगभग 280 प्रशिक्षणार्थियों को चयनित करते हुए उन्हें रोजगारध्स्वरोजगार के नए अवसर मुहैया कराया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने चयनित 06 लाभार्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया साथ ही यह भी बताया कि राजकीय आई०टी०आई० व उ०प्र० कौशल विकास मिशन से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार समाज के अल्प शिक्षित बेरोजगार युवकध्युवतियों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा अपनी आजीविका अर्जन हेतु सक्षम बनाये जाने की दृष्टि से विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हुए रोजगार उपलब्ध करा रही है। जनपद की खासकर छात्राएं सेवायोजित होकर स्वावलम्बी बनकर घर-परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों जनपद का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम आयोजक नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानध्जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला से रोजगार पाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रही है। यदि व्यक्ति कर्तव्य करता है तो उसके अधिकार अपने आप श्रजनित हो जाते हैं और यदि वे कम्पनियों में योगदान देंगे तो शुरूआती दौर में अर्द्धकुशल कौशल युक्त कहलाएंगें फिर अनुभवों के साथ-साथ उनकी श्रेणी कुशल कौशल उसके बाद उत्कृष्टि कौशल के तौर पर होती है तथा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामानाएं देते हुए उन्हें जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने के प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रा०आई०टी०आई० बिहार अभिषेक पटेल, प्रधानाचार्य रा०आई०टी०आई० पट्टी परवेज कमर, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला, कार्यक्रम संचालक रवीन्द्र पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डी०डी०यू०-जी०के०वाई, मंच संचालक राहुल त्रिपाठी सहित मनोज सिंह, धीरेन्द्र प्रताप व नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधि उपथित थें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |