शाहबाद। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर के चंदेल ने रिलीव कर दिया। सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदेश के दूसरे जनपदों से लंबे समय से यहां तैनात थे, और स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
बताते चलें दिसंबर 2024 में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद के अलग-अलग क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का स्थानांतरण उनके गृह जनपद में हो गया है जिससे उनमें खुशी की लहर फैल गई है, जिन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है उनमें सीतापुर की रहने वाली रितिका शुक्ला, मिर्जापुर के रहने वाले राजेश कुमार पाल, संत कबीर नगर की रहने वाली रागिनी चैधरी, संभल के मोहम्मद फैजान, बहराइच की सरस्वती मिश्रा, महोबा की प्रियंका तथा संभल के मोहम्मद बिलाल संभल के ही मोहम्मद तामीर तथा शाहजहांपुर के गुलाम फरीद शामिल है। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने गृह जनपद में वापस जाने पर बहुत खुश है।