शाहबाद: मंदिर की रंगाई पुताई सफाई होने पर हिंदू संगठनों ने अधिकारियों का किया धन्यवाद
July 12, 2025
शाहबाद। बिश्व हिंदू परिषदध् बजरंग दल के नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता ने चार दिन पूर्व सावन माह के चलते मंदिर मे सफाई, लाइट व पुताई के लिए पुलिस अधीक्षक रामपुर तथा जिलाधिकारी रामपुर को पत्र लिखा था तथा सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम द्वारा भी सूचित किया था। जिसको संज्ञान मे लेकर तुरंत लक्खी बाग स्थित शिव मंदिर पर सौन्दर्यकरण का कार्य कराया गया जो कि सराहनीय कदम है। पुलिस अधीक्षक रामपुर व जिलाधिकारी रामपुर के इस सराहनीय कार्य के लिए वह बधाई के पातर्् है, विश्व हिंदू परिषदध्बजरंग दल टीम शाहबाद द्वारा उनको बहुत बहुत धन्यवाद भी प्रेषित किया गया।