लखनऊः तारपीन तेल डालकर व्यक्ति ने खुद को जला लिया,इलाज के दौरान मौत
July 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तारपीन का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। बता दें कि परिजनों ने गीला कंबल डालकर जैसे-तैसे आग बुझाई ओर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले रतिराम (45) के रूप में हुई। रतिराम ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे तारपीन का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने उसे जलता देख तुरंत कंबल डालकर आग बुझाई। लेकिन तब तक उनका शरीर बुरी तरह जल चुका था। वहीं झुलसे रतिराम को मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं ग्रामीणों के अनुसार रतिराम काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।पुलिस ने बताया कि वह नशे के आदी थे। रतिराम की मौत से गांव में शोक की लहर है। रहीमाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।