लखनऊ: खेत में काम करते समय महिला को सांप ने डसा,माल सीएचसी से केजीएमयू रेफर, इलाज के दौरान मौत
July 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरिया खेड़ा में एक दुखद घटना सामने आई। स्व. चंद्रपाल की पत्नी रामदेवी (40) को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया। बता दें कि घटना उस समय हुई जब रामदेवी गांव के किनारे स्थित खेत में धान की रोपाई कर रही थीं, वह मेड़ पर पड़ी घास को हटा रही थीं, इसी दौरान घास में छिपे विषैले सांप ने उनके हाथ पर काट लिया। वहीं हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। वहीं शनिवार दोपहर को रहीमाबाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को केजीएमयू अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतका के दो बेटे मुकेश और लवकुश हैं। दोनों अपनी मां के अचानक चले जाने से बेहद दुःखी और रो-रो कर बेहाल हैं।