मुसाफिरखाना: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट अभियुक्त गिरफ्तार
July 26, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कठोरतम सजा दिलाए जाने हेतु अमेठी पुलिस कटिबद्ध है । पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए अमेठी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । गौरतलब हो कि थाना मुसाफिरखाना पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि सुरजीत निषाद पुत्र रामरूप निषाद द्वारा वादिनी की पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष को समय करीब 01.00 बजे दिन में घर पर अकेला पाकर घर में घुसकर छेड़छाड़ करते हुए वादिनी की पुत्री के साथ दुष्कर्म व मारपीट की गयी । वही उक्त शिकायत पर पॉक्सो एक्ट बनाम सुरजीत निषाद पुत्र रामरूप निषाद पंजीकृत किया गया । विवेचक प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना विवेक कुमार सिंह द्वारा तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना के क्रम में वादिनी/पीड़िता का अभिकथन, घटनास्थल निरीक्षण आदि साक्ष्य संकलन किया गया । पीड़िता का मेडिकल परीक्षण एवं धारा 183 बीएनएसएस का अभिकथन अंकित कराया गया । विवेचना से पीड़िता की उम्र 11 वर्ष 11 माह 05 दिवस पाये जाने पर उक्त अभियोग में धारा परिवर्तित करते हुए त्वरित गति से अभियुक्त सुरजीत निषाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।