पीलीभीत। सावन मास के पावन अवसर पर बीसलपुर क्षेत्र के बड़ागांव, रम्पुरा, नगरिया, बरखेड़ा यासीन, चंदपुरा, बीरमपुर सहित दर्जनभर गांवों के श्रद्धालु कछला घाट से पवित्र गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा पर निकले। इस दौरान यात्रा के मार्ग में क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक एवं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने समर्पण भाव से सभी कावड़ियों का स्वागत किया और उन्हें फलाहार व प्रसाद वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कावड़ यात्रा के पड़ाव पर दोपहर के समय देव स्वरूप पटेल ने श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक माहौल में सहभागिता निभाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कावड़ जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में समानता, एकता और भाईचारे की भावना सशक्त होती है। ऋषि-मुनियों द्वारा बताए गए धार्मिक मार्गदर्शन से समाज को आत्मिक चेतना और प्रकृति से जुड़ाव की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राएं न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम हैं बल्कि लोगों में एक-दूसरे के प्रति सहयोग और अपनापन बढ़ाने का कार्य भी करती हैं। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की चेतना को भी जाग्रत करता है, जिसमें पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों और संपूर्ण प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है।कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में प्रमुख रूप से अमित पटेल, धर्मपाल, ध्रुव, भगवानदास, पातीराम, तेजबहादुर, हर्ष स्वरूप, प्रेम शंकर, संजू महन्त सहित सैकड़ों कावड़िये शामिल रहे। पूरे मार्ग में जयकारों की गूंज और भक्ति भाव का वातावरण देखने को मिला।