शुकुलबाजार: दिल्ली से लौट रहा बेटा हुआ अचानक लापता, पिता को अनहोनी की आशंका
July 04, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के ग्राम किशनी निवासी मोहम्मद इरशाद का 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकलीम बीते 2 जुलाई को दिल्ली से निहालगढ़ घर लौटने के लिए निकाला था किंतु अभी तक घर नहीं पहुंचा रास्ते से ही कहीं लापता हो गया बेटे के साथ उसके दो दोस्त भी आ रहे थे जिन्होंने जानकारी करने पर बताया कि वह लोग लखनऊ तक ही उनके साथ थे उसके बाद उनके बारे में कोई पता नहीं है। अब तक वह घर नहीं पहुंचा है। युवक के पिता ने उसके लापता होने तथा किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है। ग्राम किशनी के बूढनपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरशाद का पुत्र मोहम्मद अकलीम दो जुलाई को आनंद विहार दिल्ली से सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से निहालगढ़ घर लौट रहा था उसके साथ मोहम्मद कैफ निवासी मुबारकपुर थाना जगदीशपुर व गुफरान निवासी हारीमऊ थाना जगदीशपुर के साथ ट्रेन से घर आ रहा था किंतु अगले दिन से जब बेटे का संपर्क घर से टूट गया तो उन्होंने दोनों साथियों से जानकारी जुटाई तो काफी दबाव के बाद दोनों युवकों ने बताया कि मोहम्मद अकलीम लखनऊ तक ही उनके साथ था लेकिन इसके बाद वह लोग उनसे अलग हो गये और उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है । पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने से परेशान पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस से जांच कराए जाने की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के जरिए सर्विलांस की मदद से पता लगाने की कोशिश की जा रही है ।