अमेठीः सियार काटने से युवा घायल
July 04, 2025
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे जयतराय मजरा कंसापुर निवासी राहुल मौर्या पुत्र राजेश मौर्या उम्र 30 वर्ष को पागल सियार काटने से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल राहुल को निजी अस्पताल ले गए। परिजनों के अनुसार खेतों में प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी हरा चारा लाने गया था खेतों में घूम रहा पागल सियार राहुल पर अचानक टूट गया और हाथों में कई जगह घाव बना दिया बड़ी मुश्किल से सियार से राहुल ने जान बचाई। ग्रामीणों के अनुसार पागल सियार की मौत भी हो गई है।