जायस/अमेठी। सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे है स्वास्थ्य विभाग के विभागीय अधिकारी अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो यहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग को लेकर काफी सचेंत बने रहते है। लेकिन कुछ विभागीय मठाधीश की रवैया सरकार की मंशा से विल्कुल विपरीत बनी रहती है। तहसील तिलोई के ग्राम सभा बेलवा हसंनपुर मे सरकार की योजना के अन्तर्गत लगभग 8 माह पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेन्टर का नव निर्माण हुआ था बड़े ही धूमधाम से सीएमओ सहित आलाधिकारियो ने फीता काटकर उद्दघाटन किया गया था। ये सेन्टर मरीजो के चेहरे का मुस्कान बना था क्षेत्र की जनता के चेहरे पर मुस्कान उस समय आई जब उन्हे लगा कीअब दस किमी अस्पताल का परिक्रमा नही करवाना पडेगा हर मरीज जैसे गर्भवती महिला व टीका करण आदि चीजो का उपचार आसानी से इसी सेन्टर पर हो जाया करेगा। लेकिन शायद उन्हे ये नही पता था कि जिस आयुष्मान आरोग्य मन्दिर केंद्र पर आज विभागीय अधिकारियों का जमवडा लगा है।
सीएमओ साहब ये वही आरोग्य मन्दिर है जहा आपके द्वारा फीता काटकर भव्य उद्दघाटन किया गया था ,आज ये केन्द्र अपने आप पर ही आशू बहा रहा केन्द्र पर तैनात सीएचओ व एएनम नदारद बनी रहती है, ये आलीशान आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर ताला लटकता रहता है।
यही आरोग्य सेन्टर कल से विरान बनकर सफेद हाथी का रूप लेकर खडा रहेगा देखा जाये तो आज आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेन्टर बेलवा हसंनपुर अपने आप पर ही ऑशू बहा रहा है। इलाज तो दूर रहा स्वास्थ्य सम्बन्धित स्टाप का कोई अता पता ही नही एक भी जिम्मेदार व्यक्ति सेन्टर पर नजर ही नही आते है। जब कि देखा जाये तो सेन्टर पर एक स्टाफ की 24 घंटे मौजूदगी अनिवार्य है। सूत्रो कि माने तो यहा पर तैनात सीएचओ व एएनम विभागीय अधिकारियों के करीबी मानी जाती है। जो हमेशा नदारद बनी रहती है। केन्द्र पर ताला लटकता रहता है। जिम्मेदार अधिकारी की कुर्सी खाली पडी रहती है। लाखो की इमारत विरान बनकर अपने आप पर ऑशू बहा रहा है। देखना अब ये है की इस आलीशान लाखो का बना आयुष्मान आरोग्य सेन्टर पर विभागीय अधिकारियों की नजरे कब इनायत होगी यह इसी तरह सफेद हाथी का रूप बनकर तिलोई के बेलवा हसंनपुर मे ये केन्द्र विराजमान बना रहेगा।