उन्नाव। जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी मोड़ के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार विद्युत संविदा कर्मचारी की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक को पहले अचलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर जिला अस्पताल और बाद में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और हादसे को लेकर जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार की रात करीब 8रू40 बजे हुआ। जब साइकिल से घर लौट रहा विद्युत संविदा कर्मी को कोरारी मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक वहीं सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अचलगंज सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे देखते ही कानपुर हैलट अस्पताल भेजने की सलाह दी। लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब मृतक के परिजन उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने बताया कि युवक संविदा पर बिजली विभाग में कार्यरत था। रोज की तरह काम से लौट रहा था। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में अचलगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो सके। फिलहाल हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक का माहौल है।