मिर्जापुर: आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए ब्लाक प्रमुख ने किया भूमि पूजन
July 25, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भेड़ी के प्राथमिक विद्यालय धुपगंज भेड़ी के परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया कि बच्चों व महिलाओं के समग्र विकास पर हमारी वर्तमान सरकार का विशेष ध्यान है,जिसमें आंगनवाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है। आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के लिए अच्छे भवन सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है। भवन निर्माण के पश्चात केंद्र संचालन में सुविधा होगी तथा गर्भवती,धात्री सहित बच्चों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त होने में आसानी होगी,साथ ही साथ नौनिहाल बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक विकास संभव हो सकेगा। ब्लाक प्रमुख ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में प्रयास करके अन्य केंद्रों के भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। भूमि पूजन के समय खण्ड विकास अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप वर्मा,ग्राम प्रधान भेड़ी बजरंगी यादव,पूर्व ग्राम प्रधान तेंदुआकला राजेंद्र प्रसाद सिंह (टोपी),सीडीपीओ श्रीमती मीना गुप्ता,अवर अभियंता आर.इ.डी.आनंद कुमार सिंह,ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री श्रीमती नीरज,ब्लॉक टी.ए.अवधेश कुमार, शिक्षक गण, रोजगार सेवक एवं ग्रामीण जनता उपस्थिति रहे।