Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः राजस्थान से पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ की आशंका


बलिया। उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह द्वारा तटवर्ती गांवों का भ्रमण कर लोगों से सचेत रहने का आग्रह किया है। बताया कि राजस्थान की नहर से पानी छोड़े जाने के कारण इस क्षेत्र में गंगा नदी में बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है। उपजिलाधिकारी ने सुघरछपरा, दूबेछपरा, शिवपुर कपूरदियर, सेमरिया, रामपुर कोडरहा, खवासपुर आदि गांवों का भ्रमण किया है।इस दौरान तटवर्तीय लोगों को आगाह किया कि आशंका किया जा रहा है कि 2016 में आई बाढ़ की तरह बड़ी बाढ़ आने की आशंका है। जिसे तटवर्ती गांव बाढ़ के पानी मे डूब सकते है।आम लोगों के लिए समस्या उतपन्न हो सकते है। इसलिए अभी से सचेत हो जाने की आवश्यकता है। 

इसी क्रम में मुरलीछपरा ब्लॉक में ग्राम प्रधानों व ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह से उपजिलाधिकारी ने  बैठक किया।सचेत किया कि बड़ी बाढ़ आने की आशंका है, अपने अपने क्षेत्र में जहाँ बाढ़ प्रभावित इलाका है लोगों का सहयोग करने को कहा। उपजिलाधिकारी सरयू नदी के तटवर्ती इलाको में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, और लोगों को बताया दो अगस्त से तीन अगस्त के बीच गंगा व सरयू नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की आशंका है। उन्होंने बकुल्हा, चाँददीयर ,इब्राहिमाबाद नौबरार अठगावा ,भवन टोला ,जयप्रकाश नगर टोला फतेह राय, शिवाल मठिया, गोपालनगर आदि गांवों का भ्रमण किया और लोगों को सावधान किया कि बाढ़ विभाग की सूचना के अनुसार सन 2016 की तरह बाढ़ आ सकती है।साथ ही उपजिलाधिकारी ने बताया कि खवासपुर व कोडरहा नौबरार पंचायत के किसानों ने शिकायत की थी की यूपी से बिहार को जोड़ने वाले खवासपुर के सामने किसानों के सुविधा के लिए बनी पुलिया पर भारी वाहनो के आवागमन होने से वह हल्का  क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना पर  उपजिलाधिकारी द्वारा उसका निरीक्षण के बाद बुधवार को इस रास्ते लोड ट्रक व अन्य भारी वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके लिए यहाँ पुलिस बल की तैनाती के लिए एसडीएम एसएचओ को निर्देशित कर दिया हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |