बलिया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) के तत्वावधान में तुलसी जयंती महोत्सव दृ2025 के अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में प्रमुख मंदिरों में दो दिवसीय संपूर्ण रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया।
बलिया जनपद में यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर टीडी कॉलेज चैराहा सिविल लाइन में 30-31 जुलाई को सम्पन्न हो रहा है। आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों, विद्वानों और रामकथा प्रेमियों की उपस्थिति ने पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गोस्वामी तुलसीदास के साहित्यिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है। श्रीरामचरित मानस जैसे महाग्रंथ का सामूहिक पाठ एक ओर जहाँ लोकमानस को रामभक्ति से जोड़ता है, वहीं हमारी सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों को भी पुनः जागृत करता है।
मुख्य पुजारी पंडित विजय नारायण ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश भी दे रहा है। कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भारतीय जीवन मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा में सहायक सिद्ध होंगे।
तुलसी जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को एक विशेष ‘विद्वत गोष्ठी’ का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें तुलसी साहित्य, रामकथा की समसामयिक प्रासंगिकता एवं सांस्कृतिक दायित्वों पर विद्वान वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।