बलिया। दुबहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अखार में पिछले पखवाड़े बनी सड़क उखड़ने लगीं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत अखार में पिछले पखवाड़े में शशिकांत सिंह के घर से वीरेंद्र गिरी के घर तक लगभग एक किमी के आस-पास गांव के मुख्य संपर्क मार्ग का मरमत के लिए पिच का कार्य आनन-फानन में जैसे तैसे हुआ था, जो एक सप्ताह के अंदर ही सड़क उखड़ने लगी। मानक के साथ घोर लापरवाही में बनी सड़क की गिट्टी पैर से इकठ्ठा करने पर भी एकत्र हो जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कैसी सड़क बनी है जो एक सप्ताह भी नहीं चल सकीं। अखार गांव के प्रधान प्रतिनिधि लकी सिंह ने उच्चाधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की जांच कराने की मांग की है।