बाराबंकीः वृक्षारोपण संरक्षण व संवर्धन सामूहिक दायित्व-डा. मतीन अहमद
July 29, 2025
बाराबंकी। वृक्षों का संरक्षण केवल पर्यावरण की आवश्यकता नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा उत्तरदायित्व भी है। इसी भाव के साथ जब कोई पौधा ‘माँ के नाम’ लगाया जाता है, तो वह केवल हरियाली नहीं, बल्कि ममता, स्नेह और जीवन का प्रतीक बन जाता है।यह बाते सतरिख स्थित प्लानिंग एंड डेवलपर्स लिमिटेड कम्पनी के निदेशक डॉ. मतीन अहमद ने मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कही उन्होंने कहा एक पौधा माँ के नाम लगाना न केवल एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है, बल्कि धरती माँ की भी सेवा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को समाज में हर व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।इस मौके पर कम्पनी के सह-निदेशक फैसल मतीन, मार्केटिंग हेड मोहसिन मतीन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव, पर्यावरणविद विनोद सिंह, समाजसेवी सुजीत चतुर्वेदी, भाजपा नेता पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सबने एक स्वर में कहा कि सिर्फ पौधा लगाना नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करना भी हमारा नैतिक दायित्व है ,जैसे माँ अपने बच्चों को पालती है, वैसे ही हम भी इन पौधों की सेवा करें।टीआरसी लॉ कॉलेज के प्रबंधक सुजीत चतुर्वेदी ने कहा, हर पौधा एक जीवन है और उसकी रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इसे हम एक मूक प्रार्थना समझें एक पेड़ माँ के नाम और कर्तव्य भी ।पत्रकार अनिरुद्ध और रिपोर्टर पीयूष वर्मा ने 1101 पौधे रोपित करने और उनके संरक्षण का संकल्प समाजसेवी टीम के साथ साझा किया।समाजसेवी अब्दुल रहमान और लल्लू ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि एक सतत संकल्प है। हर रविवार एक पौधा माँ के नाम रोपित कर समाज में पर्यावरणीय चेतना और भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत किया जाएगा।इस अभियान में न केवल वृक्ष लगाए गए, बल्कि माँ के आशीर्वाद और प्रकृति के साथ सजीव संबंध को भी मजबूती दी गई। सैकड़ों समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय लोग इस पुण्य कार्य में शामिल होकर भावनात्मक रूप से जुड़ गए। यह अभियान केवल हरियाली का नहीं, एक भावनात्मक जागरण का यज्ञ बन चुका है।