बाराबंकी। जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को जैदपुर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 किलो 370 ग्राम पोस्ते का छिलका बरामद किया । गिरफ्तार किये गए अभियुक्त थाना कोठी ग्राम सादुल्लापुर निवासी अजय कुमार वर्मा उर्फ गुड्डु पुत्र हरिनाम , कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम डफरापुर निवासी सहदेव पुत्र बेचालाल और जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारक पुर हकीम निवासी अबू बकर पुत्र मोहर्रम अली शामिल है।
पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को जैदपुर थाना क्षेत्र के बरायन चैराहे से गिरफ्तार किया अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक विनय कुमार,उप निरीक्षक हलीम बाबू के साथ हेड कांस्टेबल गुफरान खान,कांस्टेबल शैलेश यादव और पवन सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ एडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना जैदपुर पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।