शाहबाद: तारक एजुकेशनल अकादमी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस तथा तीज पर्व
July 26, 2025
शाहबाद। पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में शनिवार को कारगिल विजय दिवस तथा तीज पर्व मनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम प्रातः असेंबली में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में एक नाटक प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने एक विशेष हृदयस्पर्शी प्रस्तुति भी दी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की कविताएं सुनाईं तथा पोस्टर भी बनाए। इसके साथ ही आगामी पर्व हरियालिका तीज के उपलक्ष्य में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सुंदर सुंदर झूले भी बनाए तथा सभी कक्षा की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए सुंदर सुंदर डिजाइन भी बनाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को कारगिल विजय दिवस के बारे में बताते हुए बताया कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए ही आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन युद्ध में दुश्मन पर भारत की विजय और ऑपरेशन विजय के सफल समापन का प्रतीक है। दुश्मन सेना के साथ लड़ते हुए युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के 527 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी। इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को तीज पर्व की भी बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि त्यौहारों से हमारे जीवन में सामाजिक एकता का विकास होता है। हमें सभी लोगों के साथ मिल जुलकर आपसी सौहार्द भावना से त्यौहार मनाने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रधानाचार्य अमित बैनर्जी, विद्यालय हेड्स में पूजा अरोरा तथा कुलदीप कौर के साथ पवन, कमला, नेहा, श्वेता, कुमारी रिया, शाकिर अली आदि स्टाफ उपस्थित रहा।