शाहबाद। आपरेशन कर युवक को किन्नर बनाने के मामले के तार दिल्ली से जुड़ रहे हैं। युवक का दिल्ली में आपरेशन होने के संकेत मिले हैं। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई। शाहबाद पुलिस में तैनात उप निरीक्षक राहुल यादव के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। यह टीम दिल्ली के अस्पतालों तथा अन्य जगहों पर जहां इस घटना के तार जुड़े हैं वहां पहुंचकर जांच करेगी।
पीड़ित युवक पटवाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है और किन्नरों के साथ नाचने गाने का काम करता था। युवक के मुताबिक 26 जून को वह बरेली के आंवला क्षेत्र में नाच गाने के लिए जा रहा था।
शाहबाद में उसे किन्नर रूबीना और विकास मिल गए। दोनों उसे अपने साथ घर ले गए, कोल्ड ड्रिंक में नशा दे दिया। वह बेहोश हो गया। चार दिन बाद होश आया तो वह रूबीना के घर में था। वहां कोई नहीं था। उसका निजी अंग कटा था। उसने फोन कर परिजनों को सूचना दी।परिजन शाहबाद आए और उसे लेकर थाने पहुंचे थे। युवक की पत्नी ने घटना की तहरीर दी थी, जिस पर शाहबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।