शाहबादः एक शाम पत्रकारों के नाम कार्यक्रम में शामिल हुआ शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन
July 03, 2025
शाहबाद। बुधवार को रामपुर में एक शाम पत्रकारों के नाम कार्यक्रम में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। दोनों अफसरों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से जिलेभर के पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर शाहबाद से पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खान, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, संरक्षक सखावत अली, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, सचिव शावेज छोटे, जहीर खान, वीपी विद्यार्थी, सुमित कश्यप, इरफान आदि शामिल हुए।।